अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, निज संवाददाता। महात्मा गांधी के पर-पौत्र तुषार गांधी 'बदलो बिहार : नई सरकार नाम की यात्रा पर निकले हैं। तुषार गांधी बुधवार को अररिया पहुंचेगे। वह अररिया में बुद्धिजीवियों और नागरिक समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे।यह जानकारी देते हुए बदरूद दोज़ा,आशीष रंजन, कामायनी स्वामी,नवाज हसन ने कहा कि तुषार गांधी जीरोमाइल स्थित शाही पैलेस में बुधवार की शाम अररिया के प्रबुद्धजनों व आमलोगों से संवाद करेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...