अररिया, अगस्त 4 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के धनगामा गांव में एक तीन वर्षीय बालक सहित विवाहिता को गांव के ही दूसरे पक्ष के एक अधेड़ द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अपहृता के ससुर द्वारा पलासी थाना में अधेड़ व्यक्ति सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। नामजदों में मो. अकबर उर्फ पेलता के अलावे मु जाकिर, मु अख्तर, सोहिल आदि शामिल हैं। घटना बीते 29 जुलाई की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बताया गया है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि उनकी बहू बीते 29 जुलाई अपराह्न करीब तीन बजे दिन में बैंक से पैसे निकालने के बहाने पासबुक लेकर अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ पलासी गयी थी। संध्या हो जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी, तो खोजबीन आरंभ किया गया, किंतु ...