अररिया, अगस्त 5 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र में तीन चार दिनों से लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से विभिन्न मार्गों पर बने गड्ढे में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस कारण लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने और थोड़ी भी बारिश होने पर सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों को दो पहिया व चार पहिया वाहनों लेकर सड़क पर आवागमन करने में कठिनाईयों तो होती ही हैं। वहीं लोगों को पैदल चलने में भी काफी समस्या होता है। खासकार प्रखंड के मुख्य मार्ग जोकीहाट भाया पलासी से टेढ़ागाछ जाने वाली प्रमुख मार्ग स्थित डेंगा चौक, पोठिया, प्रखंड मुख्यालय सहित कनखुदिया काली चौक, बलुआ कलियागंज, पलासी से मदनपुर जाने वाली मार्ग पर बारिश से सड़क झील में तब्दील हो जाता है। इ...