भागलपुर, दिसम्बर 25 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के दरगाही गंज पंचायत वार्ड संख्या 11 में बुधवार की देर रात चोरों ने दो कमरे का ताला काटकर करीब 25 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सुबह जब गृहस्वामी उठकर अपने-अपने कमरे को खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद था। हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने आकर कमरों का दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला। घर के आंगन के दो कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर से सोना चांदी के जेबरात समेत नगदी गायब मिले। इस संदर्भ में पीड़ित गृहस्वामी ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना में दिए आवेदन के अनुसार दरगाहीगंज पंचायत के पवन कुमार यादव पिता उपेंद्र यादव एवं जयकुमार यादव पिता स्व सदानंद यादव का परिवार बुधवार की रात्रि बगल में एक मृत्यु भोज कार्यक्रम से लौटकर अपने-अपने घरों में...