अररिया, जुलाई 11 -- बथनाहा, एक संवाददाता। एसएसबी 56वीं बटानियन की टीम ने नेपाल सीमा के पास तस्करी रोकने में बड़ी सफलता पाई। सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा की विशेष गश्ती टीम ने गांव कोशिकापुर में कार्रवाई की। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 187/1 के भारत की ओर करीब 200 मीटर अंदर तस्करी की सामग्री बरामद हुई। टीम ने अंग्रेजी शराब मैक डॉवेल की 375 मिली की 15 बोतलें जब्त कीं। कुल मात्रा 5.625 लीटर रही। इसके अलावा मैक डॉवेल संख्या-1 की 180 मिली की एक बोतल भी मिली। नेपाली शराब दिलवाले की 300 मिली की 900 बोतलें भी बरामद की गईं। कुल मात्रा 270 लीटर रही। एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसे नेपाल से भारत लाया जा रहा था। सभी जब्त सामान को आवश्यक कार्रवाई के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...