अररिया, जुलाई 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। इन दिनों भारत से नेपाल खाद की तस्करी बढ़ गई है। एसएसबी 52वीं वाहिनी कुआड़ी व लैलोखर कंपनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीलर संख्या 168 /1 के निकट भारतीय क्षेत्र लैलोखर वार्ड संख्या दो में भारत से नेपाल ले जा रहे पिकअप गाड़ी पर लोड तस्करी की एक सौ बोरा यूरिया जब्त किया है। हालांकि तस्कर सहित चालक भागने में सफल रहा है। यूरिया का अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपया बताया जाता है। एसएसबी कुआड़ी कैंप के इन्सपेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भारत से नेपाल तस्करी की यूरिया जाने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर स्पेशल नाका पार्टी द्वारा गस्ती बढ़ा दी गई। इसी क्रम में पीलर संख्या 168 /1 के निकट भारतीय क्षेत्र में लैलोखर के निकट एक पीकप पर यूरिया लोड़ कर नेपाल जाते देखा। एसएसबी जवान...