अररिया, जुलाई 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शहर के काली बाजार स्थित श्री साईं मंदिर परिसर में गुरूवार की शाम अररिया के गौरव, प्रेरणादायक वक्ता एवं ट्रेनर संजीव कुमार की 'कीमत आपकी पुस्तक का विमोचन किया गया। गुरू पूर्णिमा के इस अवसर पर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानू बाबा को सम्मानित किया गया। इस पुस्तक का लोकार्पण साधक नानू बाबा, पर्यावरणविद् सुदन सहाय, शिक्षाविद् प्रो कमल नारायण यादव, ज्योति कुमार मल्लिक, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के हाथों किया गया। मौके पर अतिथि वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक न केवल आत्म-मूल्य की पहचान कराती है, बल्कि आपको खुद को एक ब्रांड बनाने, संतुलित सफलता प्राप्त करने, और तनाव को प्रबंधित करते हुए जीवन जीने की कला सिखाती है। यह हर आयु वर्ग के पाठकों के लिए उपयोगी है और आपके भीतर छिपी आंतरिक क्षमताओं को जगाकर, ...