अररिया, जून 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में गुरुवार को 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विधिवत रूप से किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया गोरी देवी ने की। तीन करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएगा।शिलापट्ट का अनावरण करते हुए विधायक मंचन केशरी ने कहा की राज्य सरकार का लक्ष्य है कि पंचायत स्तर पर भी आम लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधा एक ही छत के नीचे मिले। ढोलबज्जा में बनने वाला यह भवन जनसेवा का केंद्र बनेगा, जहां पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य होंगे। वहीं पंचायत की मुखिया गोरी देवी ने कहा की पंच...