भागलपुर, मई 17 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम में फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के मौजा ईदगाह, राजस्व थाना संख्या 13 में लोगों की किस्तवार और जमीन की जांच शुरू की गई। जिसमें भूस्वामी अपने-अपने जमीन का सभी आवश्यक दस्तावेज,कागजात आदि लेकर पहुंचे। इस मौके पर भूमि सर्वेक्षण कार्य कर रहे सर्वे अमीन गोपाल कुमार बिट्टू ने सभी लोगों को अपने- अपने जमीन पर रहना सुनिश्चित करें के साथ -साथ अपने अपने कागजात पास में रखने की अपील की। इस मौके पर सर्वेकर्मी ने सभी प्रतिनिधि व गांव के गणमान्य लोगों सहयोग करने की अपील की और सर्वे में पूर्ण रूप से भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा की हर एक खेसरा प्लॉट का घूम-घूम कर जांच करना हैं, स...