अररिया, जुलाई 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार की 'सरकार आपके द्वारकार्यक्रम के तहत फारबिसगंज के पिपरा पंचायत में गौशाला की जमीन पर करीब ढाई करोड़ से पंचायत सरकार भवन बनेगा। इस बाबत कमेटी की बैठक के माध्यम से सहमति प्राप्त कर ली गई है। गौशाला कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा पिपरा में पंचायत सरकार भवन बनाने की योजना थी । मगर पंचायत में सरकारी भूमि प्राप्त नहीं मिल सकी। ऐसे में पिपरा में मौजूद गौशाला की जमीन पर पंचायत सरकार भवन खोलने की सहमति प्राप्त हुई है। बैठक में एसडीओ के अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, कमेटी के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद अग्रवाल, बछराज राखेचा ,मूलचंद गोलछा ,श्याम माह...