अररिया, अगस्त 5 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा से यूं तो पूरे राज्य में छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर फारबिसगंज में इस ऐलान का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां छात्रों ने सोमवार की संध्या एक साथ होली और दीवाली का जश्न मनाया। छात्र एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते और मिठाइयां खिलाते नजर आए। विगत 29 जुलाई को फारबिसगंज में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर एक विशाल छात्र रैली का आयोजन किया गया था। छात्र नेता युवराज यादव और अंजेश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में छात्रों ने एकजुट होकर सरकार से मांग की थी कि बिहार की नौकरियों पर पहला अधिकार बिहार के युवाओं का होना चाहिए। उनका नारा था वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी, अब नहीं चलेगा। इधर सीएम के इस घोषणा को...