अररिया, जुलाई 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी, सुलभ व अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के सफल क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस योजना के तहत संचालित भव्या एप के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जा रही सेवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को पेपरलेस बनाते हुए मरीजों के वेटिंग टाइम को कम करना व चिकित्सकों की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर हर सोमवार सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला स्तर पर इसकी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष में भव्या के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिध...