अररिया, जून 27 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में डेंगू संबंधी मामलों के संभावित खतरों के प्रति जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सावधान है। रोग के प्रसार की संभावना को देखते हुए इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में डेंगू नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती के लिये विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय बैठक जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। आत्मन सभागार में आयोजित बैठक स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन, पीएचईडी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डीएम ने संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। बैठक सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, डीपीएम संतोष कुमा...