भागलपुर, दिसम्बर 6 -- नरपतगंज। एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के चर्चित शिक्षिका शिवानी हत्याकांड मामले में सफल उद्वेदन होने के बाद शनिवार को फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा नरपतगंज थाना पहुंचकर घटना में शामिल दोनों शूटरों को अपने साथ ले जाकर घटनास्थल पर जाकर घटना का रिक्रिएशन करवाया। घटनास्थल पर घटना करने के बाद कहां-कहां गए किन-किन रास्तों से गए। घटना में कहां-कहां पहुंचकर घटना को अंजाम दिया सभी बिंदुओं पर जांच की जाती है। जानकारी के अनुसार हत्याकांड का रीक्रिएशन एक फोरेंसिक प्रक्रिया है। जहां पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ सबूतों वैज्ञानिक विश्लेषण एवं आरोपी के निशानदेही पर यह पता लगाते हैं कि घटना कैसे हुई। जिससे घटना के वास्तविक क्रम और विवरण को समझा जा सके और जांच में मदद मिले। यह जांच को आगे बढ़ाने और सच्चाई उजागर करने में अहम भू...