अररिया, जुलाई 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को डीएम अनिल कुमार ने फारबिसगंज बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर सत्यापन और शुक्रवार को दो पंचायतों के सरपंच पद के उपचुनाव की मतगणना तैयारी की जानकारी ली। डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार , बीडीओ संजय कुमार,सीओ ललन ठाकुर, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, नप ईओ सूर्यानन्द सिंह, बीपीआरओ शशि रंजन, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी अमरनाथ गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने अधिकारियों से प्रपत्रों के अपलोडिंग की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में तेज...