भागलपुर, अगस्त 9 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या दस में ठनका के चपेट में आने से खेत में आल बांध रहे 55 वर्षीय अधेड़ किसान की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई है। जबकि खोजबीन के क्रम में देर रात करीब एक बजे खेत से शव बरामद हुआ। शव मिलते ही मृतक के घरों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसरा है। मृतक गिरानन्द चौधरी हरिरा निवासी स्व छत्तर चौधरी का बेटा था। गिरानंद मूल रूप से हरिरा गांव का ही रहने वाला था। वह अपने ससुराल हत्ता बखरी में ही रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही दारोगा रामाशंकर गुप्ता शनिवार की सुबह शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा दिया। घटना के संबंध में मृतक गिरानन्द चौधरी की पत्नी व पंच सदस्य अनिता देवी ने बताया कि...