अररिया, जून 23 -- रानीगंज। एक संवाददाता। गुणवंती पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शनिवार की देर रात आयी तेज आंधी बारिश के दौरान हुई ठनका गिरने की घटना में वार्ड आठ निवासी मंगल राय का दो घर जलकर खाक हो गये। अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गये। घटना को लेकर अग्निपीड़ित मंगल राय ने बताया कि शनिवार की देर रात हमलोग सोए थे, इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ ठनका से घर में आग लग गयी। काफी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में दो मवेशी की भी झुलस गये। सीओ शम्भू प्रसाद साह ने बताया कि घटना की जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है। जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा। इधर गुणवंती पंचायत के पंसस धीरेश कुमार राय ने प्रशासन से पीड़ित को जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...