अररिया, जुलाई 14 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रविवार की सुबह करीब सात बजे रानीगंज-अररिया मार्ग पर कमताहा महादलित टोला के समीप सड़क किनारे बैठे 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदे लकड़ी के नीचे दबकर हो गयी। घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने 15-20 मिनट तक सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। मृतक उमेश ऋषिदेव भोरहा पंचायत के कमताहा महादलित टोला निवासी विशुनदेव ऋषिदेव का बेटा था। घटना के बाद से ही मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उमेश ऋषिदेव घर के समीप ही सड़क किनारे बैठकर मुंह धो रहा था, इसी दौरान सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही लकड़ी लदे ट्रैक्टर पलट गयी। इसी दौरान सड़क किनारे बैठे उमेश ऋषिदेव ट्रैलर पर लदे लकड़ी के नीचे दब गया। परिजनों के हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और लकड़ी के नीचे ...