भागलपुर, मई 17 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क पर कमलदाहा भट्ठा के निकट शुक्रवार को आरसीसी पुल पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर से गिरकर उसकी चपेट में आने से 15 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी। घटना के बाद मृतका के घरों में कोहराम मच गया। माता-पिता व बहन का रो रोकर बुरा हाल था। मृतका सपना कुमारी कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या दस निवासी हीरा लाल ततमा की बेटी थी। सपना के पिता हीरा लाल ततमा ने बताया कि वे बघवा खजुरबाड़ी में सुदभराना खेत लिए हैं। खेतों में मक्का की फसल लगी हुई है। शनिवार को एक ट्रैक्टर पर मकई लेकर घर आ रहे थे। ट्रैक्टर के इंजन पर उनकी पत्नी और तीन बेटी बैठी थी। जबकि वे टेलर पर बैठे थे। बताया कि रास्ते में कमलदाहा भट्टा के निकट कलवर्ट पर चढ़ने के समय बेटी सपना गिर गई और टेलर का चक्का उनके पेट पर चढ़ ...