भागलपुर, सितम्बर 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया-गलगलिया रेल खंड स्थित रहटमीना गांव के पास गाय को बचाने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से एक 58 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है। मृतक कुमोदानन्द झा रहमीना के ही स्व हरिदेव झा का बेटा था। घटना के बाद से ही मृतक के घरों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार को कुमोदानन्द झा गाय को लेकर उसकी रस्सी ठोकने पटरी के निकट गया था। इस बीच एक बॉगी लगी रेल इंजन सिल्लीगुड़ी की ओर से अररिया की ओर जा रही थी। इस क्रम में गाय पटरी पर चला गया। गाय को तो बचाने के क्रम में ट्रेन का जोरदार ठोकर लगने से वे छोटे से पुल से जा टकरा गया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया...