अररिया, जुलाई 1 -- नरपतगंज(अररिया) (ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर चकला गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार की ट्रक ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दिया। घटना में जहां दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग चोटिल हो गए। नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर थाना लाया। जानकारी अनुसार रविवार रात तेज ट्रक जो पूर्णिया से दरभंगा की ओर जा रहे थे इसी बीच आगे आगे चल रहे स्कॉर्पियो में चकला के समीप जबरदस्त टक्कर मार दिया। घटना के दौरान स्कॉर्पियो एक घर में घुस गया। घटना के बाद लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया हालांकि घटना के दौरान घर सहित आसपास खड़े दर्जनों लोगों ने भाग कर अपना जान बचा लिया कोई बड़ा हादसा होने से टल गया घटना के बाद...