भागलपुर, अक्टूबर 6 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारी बारिश के बाद ट्रेन के ट्रैक पर पानी आ जाने से जोगबनी-कटिहार रेलखंड ट्रेन का परिचालन पर रोक लगा दी थी , ट्रैक से पानी निकलने के बाद सोमवार अपराह्न से पैसेंजर ट्रेन का आवाजाही शुरू कर दी गई है । फिलहाल प्लेटफार्म एक से ट्रेन शुरू की गई है । स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार ने बताया कि कटिहार जोगबनी डेमो पैसेंजर अप संख्या 75759 पहुंची है जो डाउन 75760 बनकर कटिहार के लिए खुली है । करीब सात बजे दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी पहुंच अपने निर्धारित समय पौने नौ बजे खुलने की सूचना है । फिलहाल प्लेटफार्म एक से ही ट्रेन की आवाजाही होगी । बता दे कि जोगबनी से कटिहार के लिए सुबह 5 बजे , 7 बजे , 10 बजे , 3 बजे , 4: 35 बजे और 6: 15 बजे डेमो पैसेंजर कटिहार के लिए खुलती है । ट्रैक पानी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.