अररिया, जुलाई 9 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जोगबनी से तमिलनाडु तक ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। दिलीप पटेल ने कहा कि यह ट्रेन जोगबनी सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। जिसकी मांग सांसद द्वारा लंबे समय से करते आ रहे थे। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि सांसद प्रदीप सिंह के निरंतर प्रयासों और रेल मंत्रालय के समक्ष मजबूत पैरवी का परिणाम है। दिलीप पटेल ने यह भी जानकारी दी कि सांसद ने बताया है कि जोगबनी में पीट लाइन चालू हो जाने के बाद अररिया वासियों को और भी कई नई ट्रेनों की सौगातें मिलेंगी, जिससे क्षेत्र का रेल संपर्क और मजबूत होगा। इस ऐतिहासिक निर्णय पर खुशी जताने वालों में भाजपा नगर अध...