अररिया, जुलाई 7 -- जोगबनी, हि प्र। रविवार को जोगबनी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से करबला के मैदान में हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम का त्योहार के मौके से जोगबनी नगर परिषद क्षेत्रों के विभिन्न अखाड़ो से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस मे लोग पारंपरिक हथियार लैस होकर शामिल हुए। इस अवसर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान जगह-जगह अखाड़े भी सजाए गए। जोगबनी के छोटी मस्जिद मुहल्ला, इस्लामपुर, हाजीगंज, हाजीमुहल्ला, अहमदपुर, खजुरबाड़ी, भीमसेना, अमौना, मीरगंज, दिपौल, नगरमोरा, सिद्दीकी टोला, तकिया, बेचु टोला, टिहली टोला, टिकुलिया आदि गांवों में मुहर्रम का जुलूस निकाल गया। दिन के लगभग तीन बजे मुहर्रम के जुलूस का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें मुसलिम भाइयों ने लाठी, तलवार, भाला, आदि परंपरागत हथिय...