अररिया, जुलाई 11 -- जोगबनी, हि.प्र.। राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर, पटेलनगर परिसर में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल व अन्य शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ की गयी। इस पावन दिन को विद्यालय के छात्रों ने बड़े हर्ष के साथ मनाया। छोटे-छोटे बच्चों ने गुरु के महत्व पर बेहतरीन भाषण, कविता, कथा व संस्कृत के श्लोक और उनका अर्थ स्पष्ट किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल ने भैया-बहनों को गुरु पूर्णिमा के पौराणिक,धार्मिक एंव आधुनिक महत्व को बताते हुए जीवन में गुरु के प्रति श्रद्धा, आदर एवं कृतज्ञ रहने की बात कही। मौके पर विद्यालय के आचार्य अजीत कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...