अररिया, जुलाई 9 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा मुख्यालय के कार्य क्षेत्र में सोमवार को सूचना के आधार पर जोगबनी बॉर्डर से एक ड्रग्स तस्कर को नगदी के साथ एसएसबी जवानों ने धर दबोचने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी की बीआईटी टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी-68) के पास नेपाल की ओर से आ रहे एक धंधेबाज को धर दबोचा। उसके पास से दो लाख 34 हजार नेपाली मुद्रा बरामद हुआ। एसएसबी द्वारा तस्कर से पूछताछ में पता चला कि तस्कर नेपाल के धरान से जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में मादक पदार्थ खरीदने आ रहा था। उसे बीसीपी गेट जोगबनी पार करते समय कब्जे में लिया गया। पूछताछ में उसने यह खुलासा किया। आरोपी का पहचान 28 वर्षीय राम राई पिता गुना लाल राई नेपाल के पनबारी वार्ड 5 धरान निवा...