भागलपुर, जुलाई 28 -- जोगबनी, हि प्र जोगबनी रेलवे क्षेत्र के पिटलाइन के समीप रविवार की सुबह 40 वर्षीय युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। चेहरा नेपाली जैसा दिख रहा था। पहचानने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई। इधर शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। फिर शव मिलने की सूचना रेल थाना जोगबनी को दी गई । मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव का मुआयना किया । मृतक के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। स्थानीय लोगों केमुताबिक मृतक नशेड़ी था जो अक्सर इधर उधर नशा सेवन के लिए भटकते रहता था । जोगबनी रेल थानाध्यक्ष दूधेश्वर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । उन्होंने बताया कि मृतक को देखने से से लगता है कि व नशेड़ी थी। वह काफी कमजोर और बीमार के तरह लग रहा था । पोस्टमार्टम रि...