भागलपुर, मई 12 -- जोगबनी, हि प्र । जोगबनी स्टेशन जाने वाली महत्वपूर्ण स्टेशन रोड में फुटपाट पर दुकानदारों के द्वारा वर्षों से किए गए सामान लगाकर अवैध कब्जा को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर अनूप तिवारी के द्वारा फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त किया है तथा दुकानदारों को कहा है रेल यात्रियों के लिए बनाए गए पैदल पथ पर अतिक्रमण करने पर फाइन काटी जाएगी और सामान भी जब्त किए जाएंगे। यह कारवाई आरपीएफ अधिकारी दर्जनों बल के साथ की है। इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय भाजपा नेता रोहित यादव, रंजीत झा , दिनेश साह , लक्ष्मण यादव, लंकेश तिवारी , नरेश यादव ने आरपीएफ के कार्यों का सराहना की है। कहा कि अवैध अतिक्रमण से लोगो का आवाजाही में दिक्कत हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...