अररिया, जुलाई 5 -- जोकीहाट, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार शुक्रवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया, पकड़ी आदि ग्रामीण इलाको में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के कार्यों का जायजा लिया। इस क्रम में डीएम के साथ एडीएम अनिल कुमार झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार भी उपस्थित थे। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का फीडबैक प्राप्त किया गया और उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से अवगत भी कराया गया। उन्होंने कहा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में आमजनों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। यह कार्य अति सुगम है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा सौंपे गये प्रपत्र को भरकर, उन्हें सत्यापन से संबंधित कागजात संलग्न कर लौटा देना...