अररिया, अगस्त 4 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव के रहने वाले गायब युवक मो सैफुल इस्लाम को शनिवार की रात फारबिसगंज-बथनाहा मार्ग पर कब्रिस्तान के समीप से बरामद किया गया। युवक की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल सैफुल इस्लाम गुरुवार दोपहर अपने घर से समूह लोन का पैसा जमा करने अररिया आया था। यहां उसने शरीफ नगर स्थित न्यू एरा बॉयज हॉस्टल में अपने बेटे से मिलने गया और अपनी बाइक वहीं छोड़कर बाजार जाने की बात कह कर निकाला था। इसके बाद से ही वह घर नहीं लौटा।इस मामले को लेकर युवक के पिता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्द होने के बाद पुलिस गुमशुदा युवक की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार की देर शाम युवक के फारबिसगंज में होने की सूचना मिली। इसके बाद नगर थाना पुलिस उसे फार...