अररिया, जुलाई 4 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया जेल में लगातार हो रही हो रही मौत पर जनजागरण शक्ति संगठन के सचिव आशीष रंजन ने जेल प्रसाशन की भर्त्सना की है।उन्होंने कहा कि अमानवीय तरीके से आनन-फानन में शिबु घोष को टोटो पर बिठा कर जेल से अस्पताल लाया गया।वह इस बात का सबूत है कि अररिया जेल में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिबु घोष की मृत्यु जेल में ही हो गयी थी।दो जुलाई को सुधीर राम को बहुत ही नाजुक अवस्था में अस्प्ताल लाया गया था।उनकी अवस्था को देखते हुए उन्हें भागलपुर जेल रेफेर कर दिया गया।आशीष रंजन ने कहा कि सुधीर राम आत्महत्या का प्रयास कर रहे थे।इसके पहले इसी साल मो सोहराब खान और मिथिलेश राम की मौत हुई थी।यही नहीं मृतक के परिजनों से भी अमानवीय व्यवहार की जाती है। प्रसाशन की ओर से उनसे न कोई मिलने आता है और न ही उन्हें कोई जानकारी नहीं ...