अररिया, जुलाई 4 -- अररिया, संवाददाता। ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई जीविका योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए नीतीश सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है। खास कर जीविका दीदियों के लिए रोजगार के नए नए अवसर पैदा कर रही है। सरकार की इस मंशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले सरकारी अस्पतालों में दीदी की रसोई और फिर साफ सफाई की जिम्मेदारी उन्हें दी गई। अब निर्णय लिया गया है कि राज्य के अस्पतालों और विभिन्न विभागों में जीविका दीदी की रसोई के सफल संचालन के बाद सभी बीडीओ और सीओ कार्यालयों के साथ साथ बिजली विभाग के कार्यालयों में भी स्वच्छता और साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियां ही संभालेंगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के प...