अररिया, जुलाई 5 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शशिभूषण सुमन ने की। इस अवसर पर बीडीओ ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण अत्यंत आवश्यक है। विशेष गहण पुनरीक्षण अभियान के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां गांव-गांव जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और हटाने की प्रक्रिया की जानकारी दें तथा लोगों को फॉर्म भरने में सहायता करें। बीडीओ ने स्पष्ट किया ...