अररिया, जुलाई 23 -- अररिया, संवाददाता। जीविका परियोजना से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार कई पहलुओं से पहल कर रही है। अब इसी क्रम में जल्द ही जीविका दीदियों को जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म सिलने की जिम्मेदारी मिलने वाली है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार से सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। जीविका के जिला परियोजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सात दिनों तक चलने वाले सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत सभी नौ प्रखंडों में अलग अलग स्थानों पर की गई है। एक प्रखंड के प्रशिक्षण शिविर में 25 जीविका दीदियां प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद ये जीविका दीदियां आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस सिलेंगी। जिससे जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन का एक जरिया मिल सकेगा। इसके लिए ...