अररिया, जुलाई 1 -- भरगामा, निज संवाददाता। सरकार की ओर से जीविका कैडर का मानदेय दोगुना किए जाने की घोषणा के बाद भरगामा प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस उपलब्धि पर आभार प्रकट करने के लिए प्रखंड स्थित जवाहर उच्च विद्यालय के प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मौजूद जीविका कैडर ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्य सरकार के प्रति आभार जताया और साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर अपनी मांगें भी रखी। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष संत कुमार पासवान, प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार मंडल, रमन कुमार, मुकेश कुमार झा, रविंद्र कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार यादव, संतोष कुमार, लालू, सतीश कुमार, नंदकिशोर भारती सहित जीविका दीदी-लक्ष्मी देवी, रंजू देवी, शबनम निशा, पिंकी देवी, विभा कु...