अररिया, जुलाई 16 -- भरगामा, ए.सं.। प्रखंड मुख्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को जीविका समूह के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) दिगंबर प्रसाद यादव ने इसका अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव ने बताया कि जीविका योजना के अंतर्गत चार स्वच्छता कर्मियों का चयन किया गया है, जो प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनी रहेगी और कर्मचारियों एवं आगंतुकों को बेहतर वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक पावस पवन, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी कुमारी 'क्रांति सहित दर्जनों जीविका दीदियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन के दौरान सभी ने स...