भागलपुर, अगस्त 16 -- अररिया । निज प्रतिनिधि शनिवार को जिलेभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों से लेकर घर-घर में कान्हा के साथ राधा की भी पूजा अर्चना हुई। शुक्रवार की रात श्री कृष्ण का जन्म के बाद मंदिरों में उत्सव जैसा नजारा दिखा। रातभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। रात के 12 बजते ही, पूरा क्षेत्र पालनहार श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में प्रभु श्री कृष्ण का दर्शन किये। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते जिले के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। रंग बिरंगी झालरों के साथ शाम होते ही मंदिर लड़ियों की रोशनी से जगमगा उठे। शहर के खरैया बस्ती स्थित राधा कृष्ण मंदिर, वार्ड 12 में राधा कृष्ण मंदिर, रहिका टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर, भगत टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी कृष्ण मंदिर, शिवपुरी ...