अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जोरदार बारिश नहीं होने के कारण जिले में किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। धान के खेतिहर के किसान बारिश के अभाव में धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। निचले इलाके के गहरी खेतों के किसान तो किसी तरह और पंप सेट और बिजली मोटर के जरिए खेतों में पानी डालकर धान की रोशनी कर रहे हैं लेकिन ऊंचे खेतिहर किसानों को धान रोपनी करने में काफी दिक्कतें झेल पड़ रही है। जोरदार बारिश नहीं होने के कारण सूख चुके खेतों में धान की रोपनी करना किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। ऐसे जोरदार बारिश की आस में इंद्र देवता की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हालांकि आसमान में उमड़ते बादल को देखकर लगता है कि जिले में जोरदार बारिश होगी लेकिन पिछले कई दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। इसके कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख...