अररिया, जुलाई 15 -- अररिया, संवाददाता। केंद्रीय चयन पर्षद के अन्तर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में सिपाही पद पर चयन के लिए छह अलग अलग तिथियों को परीक्षा होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई, 20 जुलाई , 23 जुलाई, 27 जुलाई 30 जुलाई और 03 अगस्त को निर्धारित है। लिखित परीक्षा एकल पाली में होगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वार दी गई जानकारी अनुसार सभी तिथियों पर अलग अलग अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्न-पत्र भी अलग अलग होंगे। लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी। बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परमान सभागार में सोमवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अ...