अररिया, जुलाई 18 -- अररिया, वरीय संवाददाता। हेडमास्टरों की कमी की मार झेल रहे अररिया जिले में 1196 प्राथमिक विद्यालयों को जल्द प्रधान शिक्षक प्रधान शिक्षक मिलेंगे। विभाग ने इन विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षक की नियुक्ति कर दी है। ये सभी पूर्व से शिक्षक हैं। कोई स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षक हैं तो कोई सक्षमता उत्तीर्ण होकर विशिष्ट शिक्षक बने हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा की गई है। जिले के सभी प्राथमिक और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की पदस्थापना की गई है। इन शिक्षकों को इसी माह 21 तारीख से 26 तारीख तक योगदान लेना है। यह जानकारी डीईओ संजय कुमार ने दी। यहां बता दें कि जिले में यूं तो 2026 सरकारी स्कूल हैं। इसमें 232 प्लस टू उवि, 628 मध्य विद्यालय व 1196 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। 1196 प्राथमिक विद्यालयों मे...