अररिया, जुलाई 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता। सेवा समायोजन के लिए बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एकता मंच बिहार के आह्वान पर 17 जुलाई से पूरे राज्य के विभिन्न कार्यालय/विभागों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इसी क्रम में अररिया जिला के विभिन्न कार्यालय/विभागों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इस संबंध में संघ की और से मंगलवार को जिला पदाधिकारी को विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निराला ने बताया कि मंगलवार शाम जिला के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने अपने कार्यालय प्रधान को सूचित करते हुए बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल म...