अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, विधि संवाददाता। मंगलवार को अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष गुंजन पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में एडीएम अनिल कुमार झा, डीएसपी फकरे आलम, चीफ एलए डीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रामानन्द मंडल, मंडल कारा सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार उपस्थित हुए। इस बैठक में विचाराधीन एवं सजावार बंदियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बतलाया कि यह इस वर्ष का तृतीय बैठक है। इस कमिटी की बैठक प्रत्येक तीन माह पर होती है। उन्होंने बैठक को सफल बतलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...