भागलपुर, मई 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने दो माह पूर्व जान मारने की नियत से सिर फोड़ने व मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने के मामले में पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। गिरफ्तार गोपाल मंडल पिता स्व अधिक लाल मंडल व उनके पुत्र नीतीश मंडल रहटमीना पंचायत के संझिया वार्ड संख्या सात निवासी है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि 16 मार्च 2025 को वेपर लाइट लगाने के विवाद में कुलानन्द मंडल, गोपाल मंडल, संतोष मंडल, सुशील मंडल, सरोज मंडल, नीतीश मंडल, ध्रूव मंडल, बिजली देवी, बुलती देवी, बबीता देवी, रुबी देवी, मधुमाला देवी, मधु देवी एकजूट होकर लाठी, डंडा व तलवार से लैश होकर रजानन्द मंडल के आंगन में प...