भागलपुर, जुलाई 13 -- अररिया, वरीय संवाददाता मास्टर प्लान के तहत अररिया शहर में नाला का निर्माण नहीं होने का नतीजा है कि हल्की बारिश में ही यहां जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहर की प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है। इन सड़कों पर कई दिनों तक बारिश व नाला का पानी जमा रहता है। शहर का ही आश्रम मोहल्ला ऐसा इलाका है जहां हल्की बारिश हुई ही नहीं कि वह झील में तब्दील हो जाती है। इसके बाद शुरू होती है पांच सौ आबादी वाली मोहल्लेवासियों की परेशानी। जल जमाव व सडांघ के परेशान आश्रम मोहल्लेवासियों ने रविवार को सड़क पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। मोहल्लेवासियों ने कहा कि हल्की बारिश में ही सड़क के तालाब में तब्दील होने के बाद लोगों को छोड़िये स्कूल आने-जाने वाले बच्चों व महिलाओं को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इससे निकल रही सडांघ व दुर...