अररिया, जून 15 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज में 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ के बाद कजरा धार के क्षतिग्रस्त तटबंध सहित उसके विस्तार को लेकर रविवार को आधारशिला रखी गई। प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, परवाहा पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता सहित अन्य ने परवाहा कजरा धार के समीप तटबंध निर्माण को लेकर आधारशिला रखी। मनरेगा योजना से करीबन दस लाख रूपये की लागत से मिट्टी वाली अर्थ वर्किंग का काम तटबंध के मरम्मती और निर्माण के लिए किया जाएगा। कजरा धार तटबंध ध्वस्त होने के कारण परवाहा, हरिपुर,सैफगंज समेत दस पंचायत के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में धार की पानी खेतों फैल जा रहा था,जिससे फसल पौधों की भारी क्षति किसानों को हो रही थी। परवाहा समेत इससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों की वर्...