भागलपुर, जनवरी 28 -- अररिया, संवाददाता। स्थानीय आरसेटी यानी रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा दो प्रमुख ट्रेडों, प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण केवल पुरुषों के लिए ही है। जिले के निवासी इच्छुक व्यक्ति कर सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी से मिली जानकारी का हवाला देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वरोजगार के लिए स्किल विकसित करना है। बताया गया कि प्रशिक्षण की अवधि 30 दिनों, कुल 240 घंटे होगी। हर ट्रेड में 35 छात्रों का बैच बनाया जाएगा। प्रतिभागी का कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक को जिले का निवासी भी होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...