अररिया, जुलाई 16 -- रानीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के फरकिया पंचायत में बिजली के जर्जर तार व बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या दो के उपभोक्ताओं में मो.तौसीफ आलम, मो.जुगनू, इलियास, परशुराम, हसन, जावेद,आलम, कासिम, अब्दुल्ला, मिक्की, मो.नासिर, सद्दाम, अंसारुल, जुबैदा, रुखसाना, सुरेश ऋषिदेव, रमेश ऋषिदेव, घोतन ऋषिदेव आदि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को जर्जर हो चुके बिजली के तार को बदलने को लेकर कई बार शिकायत किया गया। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि लोग अब खुद पोल से अपने घरों तक तार खींचकर बिजली जलाने को मजबूर हैं। विभाग सिर्फ बिल वसूलने में लगी रहती है। इधर कनीय अभियंता ने जांच कर जल्द समस्या क...