भागलपुर, सितम्बर 1 -- अररिया : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को मशहूर साहित्यकार डॉ. राही मासूम रजा की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की और संचालन मनीष राज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की तौर पर पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित साहित्यकारों एवं साहित्यप्रेमियों के द्वारा डॉ. राही मासूम रजा की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण कर नमन किया गया। उसके बाद उपस्थित साहित्यकार हेमंत यादव, प्रमोद कुमार झा,परिषद् के सचिव विनोद कुमार तिवारी,हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर,हरिनंदन मेहता और सुनील दास ने डॉ. राही मासूम रजा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वक्ताओं ने बताया कि डॉ.रजा का जन्म 1 सितंबर 1927 को उत्तर प्...