भागलपुर, अक्टूबर 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हरिपुर पंचायत भवन स्थित वृद्धजन कल्याण केंद्र पर हितैषी संस्था के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमेन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष व समाजसेवी सदानंद मेहता ने की। इस मौके पर डॉ. कलाम की तस्वीर पर उपस्थित सज्जनों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पण के बाद मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक उमानंद साह, सदानंद मेहता और विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931ई. को रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था। आरंम्भिक शिक्षा जारी रखने के लिए उन्होंने अखबार वितरण का भी कार्य किया था। इन्हें पहले उन्हें स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय प्राप्त है। इन्होंने 'अग्नि' औ...