भागलपुर, अप्रैल 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में महान राष्ट्रभक्त कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव एवं संचालन मनीष राज ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम एक भारतीय आत्मा के रूप में प्रसिद्ध माखनलाल चतुर्वेदी की तस्वीर पर उपस्थित साहित्यकारों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। उसके बाद वक्ताओं ने राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बाल साहित्यकार हेमंत यादव शशि, प्रमोद कुमार झा, हरिशंकर झा, विनोद कुमार तिवारी और सुनील दास ने बताया कि चतुर्वेदी जी का जन्म 4 अप्रैल 1889 ई. और निधन...